भारतीय स्टेट बैंक झंडा चौक बड़वानी के ग्राहक गौतम नेगी ने प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना पीएमजेजेबीवाय का कवर लिया हुआ था। नेगी की सामान्य मृत्यु हो गई थी। क्लेम राशि 2 लाख रूपये का चेक नॉमिनी कामिनी नेगी को कलेक्टर डॉ. राहुल फटिंग के हाथों प्रदान किया गया। एसबीआई झंडा चौक बड़वानी शाखा प्रबंधक रियाज खान एवं एमजी रोड शाखा प्रबंधक अशोक पिपरे ने योजना की जानकारी देते हुए बताया कि कोई भारतीय नागरिक जिसकी आयु 18 वर्ष से अधिक है। अपने बचत खाते से पीएमजेजेबीवाय (वार्षिक प्रीमियम रु 436 ) एवं पीएमएसबीवाय (वार्षिक प्रीमियम 20 रूपये) योजना में रजिस्ट्रेशन करने के लिए पात्र है। पीएमजेजेबीवाय योजना में सामान्य मृत्यु एवं पीएमएसबीवाय योजना दुर्घटना मृत्यु कवर होती है। दोनो योजनाओं में 2 -2 लाख का बीमा कवर उपलब्ध है। कलेक्टर डॉ. राहुल फटिंग एवं एसबीआई शाखा प्रबंधक ने नागरिकों से अपील की कि भारत सरकार की नाम मात्र वार्षिक प्रीमियम पर उपलब्ध इन दोनों सामाजिक सुरक्षा बीमा योजनाओं का लाभ अवश्य लें। अधिक जानकारी के लिए बैंक शाखा में संपर्क करें।
