जिले के औद्योगिक क्षेत्रों के विकास में आ रही अड़चनों को हल करने के निर्देश

 जिला स्तरीय लघु उद्योग संवर्धन समिति की बैठक आयोजित





कलेक्टर अमनबीर सिंह बैंस की अध्यक्षता में गुरूवार को जिला स्तरीय लघु उद्योग संवर्धन समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिले में विभिन्न स्थानों पर प्रस्तावित औद्योगिक क्षेत्रों के विकास में आ रही समस्याओं पर चर्चा की गई एवं संबंधित विभागों को उनका उचित समाधान करने के निर्देश दिए गए।

इस दौरान औद्योगिक क्षेत्र कोसमी, मोही, चोरडोंगरी एवं अन्य स्थानों की स्थिति की समीक्षा करते हुए कलेक्टर ने यहां सडक़, विद्युत एवं अन्य आवश्यकताओं के निराकरण के लिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

Post a Comment

Previous Post Next Post