राष्ट्रीय शालेय 68वीं सॉफ्टबॉल चैंपियनशिप अंडर 17 के लिये जिले के ऋषि, वेदांत, सुलेखा एवं कामना चयनित

 


राष्ट्रीय शालेय 68वीं अंडर 17 सॉफ्टबॉल चैंपियनशिप 5 से 9 जनवरी 2025 तक जलगांव (महाराष्ट्र) में आयोजित की जा रही है। प्रतियोगिता का विशेष प्रशिक्षण शिविर 29 दिसंबर से 2 जनवरी 2025 तक देवास में आयोजित किया जा रहा है। इस प्रतियोगिता में टीकमगढ़ जिले से बालक वर्ग में वेदांत नायक, ऋषि साहू एवं बालिका वर्ग में कामना झा, सुलेखा प्रजापति का चयन मध्यप्रदेश सॉफ्टबॉल टीम में हुआ है। सभी खिलाड़ी भारतीय खेल प्राधिकरण ट्रेनिंग सेंटर टीकमगढ़ के खिलाड़ी हैं।


इस अवसर पर कलेक्टर अवधेश शर्मा, पुलिस अधीक्षक मनोहर सिंह मंडलोई, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीताराम सत्या, यातायात प्रभारी कैलाश पटेल, जिला सॉफ्टबॉल संघ सचिव पी प्रसन्ना कुमार, जिला सॉफ्टबॉल संघ कोषाध्यक्ष मोहम्मद तारिक खान, देवेश चंदेल, प्रियंक खरे, प्रिंस परमार, प्रिंस सेन, कृतिका चंद्रा, अंकित राय, अर्चित राय,रितुल कुमार जैन, शिवम् द्विवेदी, वैदेही नायक, सौरभ प्रजापति ने खिलाड़ियों को बधाई दी और उज्जवल भविष्य की कामना की।

Post a Comment

Previous Post Next Post