जिले के सभी शासकीय प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालय में कक्षा 2 से 8 के विद्यार्थियों के लिए ओलंपियाड जन शिक्षा केंद्र स्तर (प्रथम चरण )की प्रतियोगिता परीक्षा 24 दिसंबर को जिले के 33 जन शिक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई । कक्षा 2, 3 में 5802 विद्यार्थी एवं कक्षा चार-पांच में 5888 कक्षा 6 से 8 में 7653 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल होने हेतु लक्ष्य था जिसमें से 17225 विद्यार्थी शामिल हुए। ओलंपियाड प्रभारी एपीसी महेंद्र जैन ने बताया ओलंपियाड परीक्षा छात्रों के शैक्षिक ज्ञान की परख हेतु की जा रही है ।जिसमें बच्चे अपने उत्तर का रिस्पांस ओएमआर शीट के माध्यम से करेंगे। जिला परियोजना समन्वयक राहुल शर्मा ने बताया कि बच्चों के परिवहन और भोजन पर व्यय की व्यवस्था की गई है। जिला शिक्षा अधिकारी नीरज शुक्ला और डीपीसी राहुल शर्मा ने संयुक्त रूप से ओलंपियाड परीक्षा के लिए कंट्रोल रूम के प्रभारी के रूप में सतीश दुबे को नियुक्त किया एवं निरीक्षण दलों का गठन किया है। जिसमें जिला स्तरीय निरीक्षण दल में अशोकनगर विकासखंड शिक्षा अधिकारी बलबीर सिंह बुंदेला एवं ए ई विक्रम सोनी को जिम्मेदारी दी गई है। साथ ही विकासखंड स्तर पर निरीक्षण दल में बीआरसी एवं समस्त बीएसी को निरीक्षण की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
